संत शिरोमणि रविदास जी का जीवन परिचय( part 1 )
संत रविदास जी का सम्पूर्ण जीवन परिचय -
संत शिरोमणि रविदास जी भारत के एक महान संतो में से एक थे | संत शिरोमणि रविदास जी एक मात्र संत थे जिन्हें संत शिरोमणि की उपाधि प्राप्त थी | न ही उन से पहले न ही उन के बाद यह उपाधि किसी को मिली | उन्होंने बहुत से धर्मशास्त्रों का अध्ययन किया और महान पुरुषो की पुस्तको का भी अध्ययन किया | संत शिरोमणि रविदास जी को हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु के रुप में माना जाता है की मीरा के गुरु संत शिरोमणि रविदास जी थे |
संत शिरोमणि रविदास जी के जन्म के बारे में बहुत सी विभिन्नता है | कोई संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म को 1376 ईस्वी लगभग है ,तो कोई1433 के लगभग बताता है उन का जन्म माघ पूर्णिमा को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोवर्धन गांव में हुआ था। उनकी माँ का नाम कर्मा देवी उन का एक नाम कलसा भी है तथा पिता का नाम संतोख दास इन्हें रग्घु नाम से भी जाना जाता है था। उनके दादा का नाम श्री कालूराम जी, दादी का नाम श्रीमती लखपती जी, पत्नी का नाम श्रीमती लोनाजी और पुत्र का नाम श्रीविजय दास जी है।संत शिरोमणि रविदास जी को कई नाम से जाना जाता है -
रविदास
रैदास
रोहिदास
रेमदास
दोस्तों इसके आने वाले part में रविदास जी के बारे में और भी रोचक बातें पढ़ेंगें |
दोस्तों ये रविदास जी का जीवन परिचय है और भी रोचक कहानी के लिय निचे दिए link पर click करते
https://dharmikkathayen.blogspot.com/2022/02/blog-post_14.html
https://dharmikkathayen.blogspot.com/2022/02/blog-post.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें