पति पत्नी की कॉमेडी लड़ाई
पति पत्नी की शादी की सालग्रह पर पति को बड़े प्यार से बुलाता है
पति - आज मेरी और मेरी पत्नी की शादी को १ शाल हो गये है | तो आज में आपनी पत्नी से लड़ाई नहीं करूँगा
पति - जनु कहा हो जनु ........(प्यार से )
पत्नी - आई ...आई .. सॉरी वे में तुम्हारे पेंट पर रफू कर रही थी |( हस्ते हुए )
पति - क्यों मेरी पेंट तो सभी ठीक हिया ( इतराते हुए )
पत्नी - वो क्या है न हमें तो ठंडी प्रेस करते है न बिजली बचने के चक्कर में ....
पति - हाँ ........
पत्नी - लाईट गोल थी तो में परस कर रही थी ...... फिर में प्रेस पेंट पर रख कर कम करने लगी तभी लाईट आ गई और तुम्हारा पेंट जल गया
पति - ( गुस्से वाली हसी से ) सो कियुत ........ हमें दुसरो से आगे से मिलना है पीछे से नहीं जल जाने दो
पत्नी - तुम प्यार करते हो मुझे
पति - हाँ , बिलकुल शाहजंह की तरह
पत्नी - मतलब मेरे मरने के बाद तुम ताजमहल बनवाओगे
पति - में प्लाट ले चुंका हूँ पगली , देर तो तुम कर रही हो ....
पत्नी - मुझे पता था तुम मेरे मारनी के ही प्राथना करते हो ....
पति - अरे .. तू कहा मुझे एसे दिन दिखेगी | साला बीबी हो या tv कोई न कोई चैनल हर वक्त आता ही रहता है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें